img-fluid

नर्मदापुरम में माघ पूर्णिमा से मेले का शुभारंभ, 300 वर्षों से चली आ रही परंपरा

February 12, 2025

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) स्थित संत शिरोमणि श्री राम जी बाबा समाधि पर माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) से मेले का शुभारंभ होता है. नर्मदाअंचल में रामजी बाबा समाधि श्रद्धालुओं की विशेष आस्था का केंद्र है और इसीलिए माघ पूर्णिमा पर समाधि पर निशान चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया जाता है. करीब 300 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है.

पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर रामदेव समाधि पर मत्था टेक कर रामजी बाबा से अपनी और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. माघ पूर्णिमा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है और इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान, और पूजा का विशेष महत्व है. इस वर्ष, माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 को मनाई जा रही है. नर्मदापुरम (पूर्व में होशंगाबाद) मध्य प्रदेश में स्थित है, जो नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां माघ पूर्णिमा के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं. श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान करते हैं, दान करते हैं, और पूजा-अर्चना करते हैं.


इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. माघ पूर्णिमा पर नर्मदा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. यह दिन विशेष रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है.

Share:

  • PM मोदी से मिले गूगल CEO सुंदर पिचाई, AI पर हुई खास चर्चा

    Wed Feb 12 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गूगल CEO सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) से मुलाकात की है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और सुंदर पिचाई दोनों ही पेरिस (Paris) में चल रहे AI एक्शन समिट में पहुंच हुए थे. हालांकि, उनकी ये मुलाकात AI समिट से अलग हुई है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved