img-fluid

PM मोदी से मिले गूगल CEO सुंदर पिचाई, AI पर हुई खास चर्चा

February 12, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गूगल CEO सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) से मुलाकात की है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और सुंदर पिचाई दोनों ही पेरिस (Paris) में चल रहे AI एक्शन समिट में पहुंच हुए थे. हालांकि, उनकी ये मुलाकात AI समिट से अलग हुई है. इस दौरान दोनों के बीच भारत में AI की वजह से आने वाले मौकों पर चर्चा हुई है.

इस बैठक के दौरान अल्फाबेट CEO ने गूगल और भारत के साथ मिलकर देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा की है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हो रहे AI एक्शन समिट की फ्रांस के साथ सह-अध्यक्षता की है. PM मोदी से मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने एक फोटो के साथ X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘पेरिस में AI एक्शन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. हमारे बीच भारत में AI की वजह से आने वाली ऑपर्च्युनिटी और भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर हम साथ कैसे काम कर सकते हैं, इन पर चर्चा हुई.’


सुंदर पिचाई के इस पोस्ट पर PM मोदी ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ‘भारत AI के क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ रहा है और उसे लोगों के हित के लिए इस्तेमाल कर रहा है. हम दुनिया से आग्रह करते हैं कि वे भारत में निवेश करें और हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं’. साथ ही उन्होंने लिखा कि सुंचाई पिचाई आपसे मिलकर खुशी हुई. बता दें कि इससे पहले दोनों की मुलाकात सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में हुई थी. उस वक्त प्रधानमंत्री अमेरिका में क्वाड समिट में पहुंचे थे. मंगलवार को पेरिस में हुए AI एक्शन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही अपना LLM लॉन्च करेगा.

पेरिस में ये समिट AI के काम-काज, इस्तेमाल और डेवलपमेंट को लेकर हुई थी. PM मोदी ने AI के लिए एक ग्लोबल ओपन सोर्स फ्रेमवर्क तैयार करने की बात कही, जिससे विश्वास और पारदर्शिता बेहतर हो. उन्होंने ये भी कहा कि टेक्नोलॉजी को लोकल इकोसिस्टम में तैयार किया जाना चाहिए, जिससे वो प्रभावी और मददगार हो.

Share:

  • MP: कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को बना दिया पटवारी

    Wed Feb 12 , 2025
    भोपाल: अब तक आपने पटवारियों का प्रमोशन (promotion of patwaris) होकर नायब तहसीलदार बनते हुए तो खूब सुना होगा, लेकिन किसी न नायब तहसीलदार का डिमोशन (Demotion of Naib Tehsildar) करते हुए उसे फिर से पटवारी बनाए जाने की बात सुनी है, मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले से ऐसा ही एक अनोखा मामला देखने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved