img-fluid

फर्जी डॉक्टर ने कर दी स्किन खराब, अधूरा रह गया एयर होस्टेस बनने का ख्वाब, होटल में काम करने को मजबूर

June 07, 2025

  • क्लिनिक संचालक और फर्जी डॉक्टर पर कर्रवाई की मांग

इंदौर। इंदौर में एक स्किन क्लिनिक पर टैटू हटवाने पहुंची युवती के साथ फर्जी डॉक्टरों ने खूब प्रयोग किए। उसके हाथों की स्किन खराब कर दी। युवती एयर होस्टेस बनने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब कोर्स पूरा होने के बाद कोई भी एयरलाइंस कंपनी युवती को काम देने को तैयार नहीं। एयर होस्टेस बनने की चाह रखने वाली युवती को अब होटल में काम करना पड़ रहा है, क्योंकि उसके हाथ की पूरी स्किन खराब हो चुकी है। मामले में युवती ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और पुलिस कमिश्नर सहित पलासिया थाने पर शिकायत कर क्लिनिक संचालक और फर्जी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

प्राची ईशा ने पलासिया पुलिस और सीएमएचओ से की शिकायत में कहा है कि मैंने इंदौर से फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स कंप्लीट किया था। इसके बाद जब एयरलाइंस कंपनियों के इंटरव्यू के लिए गई तो बताया गया कि हाथ पर जो टैटू है उसे हटवाना पड़ेगा। इसके बाद मां ने मेरा प्योरशेडो इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से अपना इलाज करवाया था।

वहां डॉ. दीपक और डॉ. जाह्नवी जैन ने मुझे भरोसा दिलाया कि आपके हाथ से हम गारंटी से टैटू हटा देंगे। इसके बाद मैंने अपना इलाज शुरू करवा दिया, लेकिन यहां कई सीटिंग का लेजर ट्रीटमेंट लेने के बाद भी मेरा टैटू नहीं हटा और स्किन सेंसिटिव होती रही। अब हालत यह है कि मेरे हाथ की टैटू के आसपास की पूरी स्किन खराब हो चुकी है। टैटू नहीं हटने से एयर होस्टेस बनने के लिए की गई पढ़ाई और खर्च हुई राशि 2 लाख के साथ मेरा समय भी खराब हो गया है। मुझे होटल में काम करना पड़ रहा है।

बीएएमएस स्टूडेंट है दीपक

दरअसल युवती का इलाज करने वाला डॉ. दीपक अभी डॉक्टर बना नहीं है। वह शुभदीप मेडिकल कॉलेज खंडवा रोड पर बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है। बीएएमएस की पढ़ाई करने वाला व्यक्ति इस तरह से इलाज नहीं कर सकता।

पुलिस भी नोटिस देगी

पलासिया पुलिस ने क्लिनिक संचालिका जाह्नवी जैन को फोन लगाया है, जिसमें उसने इंदौर से बाहर होने की बात कही है। अब उसे बयान के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

जांच करवाएंगे

युवती की शिकायत पर क्लिनिक पर टीम बनाकर भेजेंगे और जांच कराएंगे कि वहां किस तरह का इलाज किया जा रहा है। काम कर रहे लोगों के पास किस तरह की डिग्रिया हैं।

डॉ. सैत्या, सीएमएचओ

पैसा बर्बाद मत करो

मैं अभी बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा हूं। डॉ. जाह्नवी जैन के यहां से एक कोर्स भी कर रहा हूं। मैंने ईशा को दो-तीन सीटिंग के बाद ही बता दिया था पैसा बर्बाद मत करो, आपका टैटू नहीं हटेगा।

डॉ. दीपक

नोटिस का देंगे जवाब

क्लिनिक की संचालिका डॉ. जाह्नवी जैन ने प्रतीक रावल से बात करवाई, जिनका कहना था कि पुलिस के नोटिस का जवाब देंगे। हमें मीडिया से बात नहीं करना।

Share:

  • कनाडा जा रहे PM मोदी, G7 के बहाने होंगे पहली बार 4 ऐतिहासिक पल

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जून के मध्य में कनाडा (Canada ) में होने जा रहे G7 शिखर सम्मेलन (Summit) में शामिल होंगे. यह सिर्फ एक सम्मेलन नहीं बल्कि दो देशों के बीच जमे तनाव (Tension) को खत्म करने और नए सिरे से रिश्ते शुरू करने का एक बड़ा मौका है. पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved