img-fluid

‘भारत सरकार’ लिखी गाड़ी में रौब दिखाते फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार

July 01, 2025

मुंबई। मुंबई पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी के फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) लेकर घूमने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को आईएएस (IAS) अधिकारी बताकर कस्टम गेस्ट हाउस में रुका था। इतना ही नहीं वह भारत सरकार की नेम प्लेट वाली गाड़ी का भी इस्तेमाल करता था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जब इस घटनाक्रम का पता चला तो शनिवार को उसे मलाड इलाके में एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया।


पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान बिहार निवासी 32 वर्षीय चंद्रमोहन सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने के दौरान उसने अपने आप को गृह मंत्रालय से संबंधित बताते हुए उसने एक फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया। बाद में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने दस्तावेजों के जाली होने की बात को कबूल कर लिया। पुलिस को उसके पास से रक्षा मंत्रालय से जुड़े फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं

पुलिस ने बताया पकड़े जाने से पहले यह आरोपी दादर में नाके से भागने में भी सफल रहा था। यहां पर उसने पुलिस कांस्टेबल ने जब उसे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के लिए रोका तो उसने अपने आप को आईएएस अधिकारी बताया और वहां से निकल गया।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ संबंधित मामलों में केस दर्ज कर रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह ऐसा क्यों कर रहा था और अभी तक वह फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर किन-किन जगहों पर जा चुका था। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • एलन मस्क ने अब अमेरिकी सांसदों पर निकाली भड़ास, बोले- अगली बार इन्हें हराकर रहूंगा

    Tue Jul 1 , 2025
    डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच टकराहट बनी हुई है. अब एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) के स्वीपिंग बजट बिल (Sweeping Budget Bill) का समर्थन करने वाले उन सांसदों (MPs) को हटाने की कसम खाई है, जिसकी उन्होंने आलोचना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved