
देहरादून । उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने देहरादून (Dehradun) में एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर (Fake International Call Center) का पर्दाफाश किया है (Busted) । एसटीएफ ने कॉल सेंटर से 14 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। एसटीएफ ने मौके से 1.26 करोड़ का कैश भी बरामद किया।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में देश में बैठकर विदेशों के लोगों से साइबर ठगी करने वाला यह गैंग है। यह गिरोह विदेशी लोगों को जाल में फंसा कर करोड़ों का चूना लगा रहा था। फिलहाल जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved