
इंदौर। इंदौर के जिला कोर्ट (Indore District Court) में वकीलों ने एक फर्जी वकील को पकड़ा है। खुद को वकील बताने वाला युवक ना किसी कॉलेज का छात्र (college student) है ना ही वकील है इसके बावजूद 15 केस चला रहा था। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर (court complex) में स्टिंग कर युवक को दबोच लिया जिस पर थाना एमजी रोड़ (Police Station MG Road) में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
दरअसल, जिला न्यायालय में वकील (attorney in district court) बनकर घूमने वाले एक युवक के खिलाफ एमजी रोड़ पुलिस थाने पर एफआइआर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित काला कोट-पेंट और सफेद शर्ट पहनकर न्यायालयों में घूमता था। उसने वकीलों द्वारा पहने जाने वाला बैंड भी बांध रखा था। गुरुवार को वह एक मामले में राजीनामा पेश करने के लिए वकील के रूप में 19 नंबर कोर्ट में उपस्थित हुआ। वकीलों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने उसे वहीं पकड़ लिया।
उसका नाम शिवम पिता रवि रघुवंशी (Shivam s/o Ravi Raghuvanshi) बताया जा रहा है। वह कोर्ट में बगैर किसी वकालत की पढ़ाई किए कैस में पैरवी कर रहा था। उसके पास 15 कैस चल रहे है। अधिवक्ता उज्जवल फणसे (Advocate Ujjwal Phanse) और अर्पित वर्मा (Arpit Verma) ने युवक को संदेही होने पर उसका स्टिंग ऑपरेशन कर लिया।
इंदौर,जिला कोर्ट में फर्जी वकील पकड़ाया बेज लगाकर कर रहा था काम बार एसोसिएशन के साथ वकील पहुंच रहे एमजी रोड़ थाने फर्जी वकील पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए जज ने भी हामी भरी अधिवक्ता #उज्वलफणसे और #अर्पितवर्मा ने स्टिंग कर पकड़ा फर्जी वकील#IndoreNews #BarAssociation @barandbench pic.twitter.com/Keq3FoU56e
— Agniban (@DAgniban) December 3, 2022
जब युवक से उसकी पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो उसने देने से आनाकानी करते हुए अकड़ दिखाई जिसके बाद अधिवक्ता उसे बार एसोसिएशन के पास ले गए। यहां से युवक को जज के सामने ले जाया गया जहां जज ने युवक पर कार्यवाही करने की बात कहीं। फर्जी वकील के मोबाइल से कई तरह के दस्तावेज पुलिस ने जप्त किए हैं इतना ही नहीं उसका कोर्ट और बैंड भी पुलिस ने जप्त किया है। फर्जी बघेल करीब 15 से अधिक केस कोर्ट में खुद के नाम से खुद को वकील बताकर चला रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved