
इंदौर। गैस एजेंसी (Gas Agency) में नौकरी के लिए पीएमओ (PMO) का फर्जी लेटर (Fake Latter) भेजने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले अवंती गैस एजेंसी पर एक व्यक्ति पहुंचा और एक बंद लिफाफा दिया। जब मैनेजर राहुल पिता प्रदीप ने लिफाफा खोला तो उसमें पीएमओ का पत्र था, जिसमें एक व्यक्ति को नौकरी पर रखने की बात कही गई थी। जब उन्होंने पीएमओ से ऐसे पत्र के बारे में पूछा तो वह फर्जी निकला। इस पर वे क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 417, 418 के तहत केस दर्ज किया है। डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि अब पुलिस वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर लिफाफा देकर जाने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि पत्र में जिस व्यक्ति को नौकरी देने का कहा गया है उसने ही तो कहीं यह हरकत नहीं की। उसके पते पर पुलिस की टीम भेजी जा रही है, क्योंकि नौकरी उसे ही मिलना थी। उनका कहना है कि कुछ फुटेज मिल गए हैं। जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। बताते हैं कि पहले भी कुछ कंपनियों में नौकरी के लिए इस तरह के फर्जी पत्र आए हैं। उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved