
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें किसी आर्टिकल (Article) के कुछ हिस्से लिखे हैं। इसके मुताबिक, अब आप एक से अधिक बैंक में खाता (Account more than one Bank) नहीं खुलवा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा। इस लेख में दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India.- RBI) के निर्देश पर ऐसा हो रहा है। वायरल आर्टिकल को पढ़ने के बाद लोग हैरान और परेशान हैं। इसे लेकर सवाल पूछा जा रहा है कि क्या सच में ऐसा होने वाला है? क्या एक से अधिक बैंक अकाउंट होने पर आरबीआई की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा? चलिए फैक्ट चेक के जरिए हम आपको इसकी सच्चाई बताते हैं।
पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से बैंक अकाउंट मामले को लेकर एक पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा गया, ‘कुछ आर्टिकल में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा।’ इसमें आगे कहा गया कि ऐसी कोई गाइडलान जारी नहीं हुई है। इसलिए ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहने की जरूरत है। पीआईबी की पोस्ट में तस्वीर के साथ कहा गया, ‘यह खबर फर्जी है। RBI ने एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाने से संबंधित ऐसा कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है।’
फैक्ट चेक में क्या निकलकर आया सामने
फर्जी दावे को लेकर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास की फोटो लगी हुई है। साथ ही आरबीआई का लोगो भी है। इसमें लिखा गया, ‘दो बैंक में खाता रखने पर लगेगा कड़ा जुर्माना – आईबीआई गवर्नर शशिकांत दास।’ मगर, पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए यह साबित होता है कि ऐसा कोई भी दावा गलत है। आरबीआई ने बैंक में खाता संख्या को लेकर कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है। यह कहना पूरी तरह से फर्जी है कि दो बैंक में खाता होने पर जुर्माना लगेगा। इसलिए आपको ऐसी फेक न्यूज से परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप पहले की तरह की बैंकों में खाता खुलवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved