पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav) से पहले बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में ऐसा दिखाया गया कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. हालांकि, बाद में यह वीडियो डिलीट कर दिया गया. ये वीडियो आरजेडी के ऑफिशयल अकाउंट से शेयर किया गया था. मनोज बाजपेयी ने इस फर्जी वीडियो पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह उनके पुराने विज्ञापन का ‘एडिट किया हुआ वर्जन’है, जिसे अब राजनीतिक प्रचार के रूप में पेश किया जा रहा है.
मनोज बाजपेयी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा, “मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो पूरी तरह से फेक और एडिटेड है. कृपया इसे शेयर करना बंद करें.”
हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने व्यक्तित्व के व्यावसायिक इस्तेमाल (पैसे कमाने के लिए) के अनाधिकृत उपयोग के खिलाफ कानूनी सुरक्षा हासिल की थी. इसी तरह के कदम ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, और फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी उठाए हैं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved