
इंदौर। खातीपुरा में नाले किनारे बड़ी संख्या में कई लोग मकान बनाकर रह रहे हैं। यह देख आज निगमायुक्त ने अफसरों से इसकी जानकारी ली और पूछा कि इन्हें यहां से शिफ्ट कर अन्य मल्टियों में फ्लैट क्यों नहीं दिए जाते।
नगर निगमायुक्त दिलीपकुमार यादव पिछले कई दिनों से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई की खामियों को सुधारने के निर्देश दे रहे हैं। आज सुबह भी उन्होंने सुखलिया, गौरीनगर, कबीटखेड़ी, राजकुमार ब्रिज और कई अन्य क्षेत्रों का दौरा किया इस दौारन उन्होंने खातीपुरा नाले की स्थिति देखकर अफसरों को वहां सफाई व्यस्था के निर्देश दिये और साथ ही कहा कि नाले के छोर तक लोगों ने मकान बना लिए हैं और उन्हें वहां से शिफ्ट कर अलग-अलग मल्टियों में फ्लैट दिए जाएं, ताकि वहां अधिक बारिश के दौरान रहवासियों की फजीहत ना हो। वार्ड क्रमांक 5 में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर दरोगा पवन मोठ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि सफाई व्यवस्था में अब लापरवाही हुई तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved