
नई दिल्ली । बिहार के भोजपुर जिले(Bhojpur district of Bihar) के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव(Ratanpur village of Shahpur police station area) के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की मौत(Four members died) दर्दनाक सड़क हादसे(Road Accidents) में हो गई। इस हादसे में सैनिक समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई सड़क दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई है । इस हादसे में परिवार की एक सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं, जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है।
मृतकों में लेह में पोस्टेड सैनिक शिवजी सिंह, बेटी सोनम कुमारी और भतीजा राजू सिंह और उनकी पत्नी अल्का सिंह शामिल हैं। मृत सैनिक की पत्नी नीरा देवी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। यह सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपनी निजी कार से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार की देर शाम इनकी कार हादसे की शिकार हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved