
इंदौर। बीती रात को छोटी खजरानी में एक परिवार पत्थरबाजों के कारण आधा घंटे तक दहशत में रहा, लेकिन पुलिस नही पहुंची। छोटी खजरानी में रहने वाले गोपाल सिंह चौहान के घर पथराव हुआ, चौहान का कहना है कि दो दिन पहले बच्चों में विवाद हुआ था। जिसमें कॉलोनी के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उन्हें धमकाया था। रात को इन बच्चों सहित इनसे जुड़े परिवार फिर घर पहुंचे और पथराव करते हुए गाडिय़ा फोड़ी। करीब आधे घंटे तक इन लोगों ने उत्पात किया और हम घर में कैद रहे। पथराव करने वालों के नाम गोलू, राहुल और दो अन्य नाबालिग बताए गए। एमआईजी थाने में इसकी शिकायत भी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved