
अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में जमीन विवाद (Land Dispute) में छोटे भाई (Brother) ने बड़े भाई को जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसे युवक की इलाज के दौरान रायबरेली में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस (Police) ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के दरखा गांव का बताया जा रहा है. गांव निवासी राम संजीवन गुप्ता का अपने ही भाई जगन्नाथ गुप्ता का पड़ोसियों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिजनों के अनुसार, यह विवाद पिछले करीब 10 दिनों से ज्यादा बढ़ गया था और आए दिन कहासुनी और झगड़े हो रहे थे. इसी विवाद ने आखिरकार एक खौफनाक रूप ले लिया.
बताया जा रहा है कि घटना वाली रात राम संजीवन गुप्ता खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर में सो रहे थे. देर रात जगन्नाथ गुप्ता कुछ लोगों के साथ पहुंचा और पुराने जमीनी विवाद को लेकर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. इसके बाद राम संजीवन गुप्ता को आग के हवाले कर दिया. आग लगते ही राम संजीवन गुप्ता चीखने-चिल्लाने लगे, जिससे परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक वह बुरी तरह झुलस चुके थे.
परिजन आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रायबरेली रेफर कर दिया. रायबरेली में इलाज के दौरान राम संजीवन गुप्ता ने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिवार में कोहराम मच गया.
इस मामले में एक अहम वीडियो भी सामने आया है, जो घटना के बाद का बताया जा रहा है. वीडियो में झुलसा हुआ युवक दर्द में कराहते हुए कथित आरोपियों के नाम लेता हुआ और पूरी घटना का विवरण देता नजर आ रहा है. यह वीडियो मृतक के परिजनों ने ही बनाया था, ताकि सच्चाई सामने आ सके. वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है.
मृतक की पत्नी फूलपती ने रोते हुए बताया कि जमीन को लेकर परिवार में काफी समय से विवाद चल रहा था. उनका आरोप है कि देवर जगन्नाथ ने पूरी जमीन अपने नाम कर ली थी और इसी रंजिश में उनके पति को जिंदा जला दिया गया. वहीं मृतक के परिजन श्रवण कुमार गुप्ता ने भी इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved