img-fluid

मशहूर अमेरिकी रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्‍या, गेम खेलने के दौरान हुआ था झगड़ा

November 02, 2022

नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewaala ) के बाद अब एक और कलाकार की हत्या की खबर सामने आई है। मिगोस के रैपर टेकऑफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई जब वह ह्यूस्टन में बॉलिंग (bowling in houston) कर रहे थे। घटना के वक्त टेकऑफ के साथ 2 और रैपर मौजूद थे। फायरिंग में टेकऑफ की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि, कुआवो की हालत नाजुक (condition critical) है। वहीं ऑफसेट भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

बेहिसाब थी टेकऑफ की पॉपुलैरिटी
टेकऑफ की उम्र सिर्फ 28 साल है और वह अपने काम की वजह से कम वक्त में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे। टेकऑफ का जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। फैंस सोशल मीडिया (social media) पर उनके निधन का शोक मना रहे हैं। टेकऑफ को मिगोस का तीसरे नंबर का रैपर माना जाता था। सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


एक और स्टार की बिना वजह हत्या
बॉक्स क्रिस जूनियर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘टेकऑफ जमीन से जुड़े इंसान थे। वह कूल डूड थे। इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं है। मुझे तकलीफ हो रही है कि मुझे ये सब लिखना पड़ रहा है। एक और ब्लैक स्टार की बिना वजह गोली मारकर हत्या कर दी गई। इंडस्ट्री में सचमुच बदलाव की जरूरत है।

क्यों की गई टेकऑफ की हत्या?
जानकारी के मुताबिक मामला तब शुरू हुआ जब टेकऑफ डाइस खेल रहे थे। वहां पर कुछ लोगों के साथ खेल-खेल में उनका विवाद हो गया जिसके बाद मामला खिंचता चला गया। घटना के वक्त वहां पर करीब 40-50 लोग मौजूद रहे होंगे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग टेकऑफ को घेरकर खड़े नजर आ रहे हैं।

Share:

  • Kerala: पुलिस अफसर ने स्तनपान करा कर बचाई शिशु की जान, HC के जज ने की सराहना

    Wed Nov 2 , 2022
    तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के वायनाड जिले (Wayanad District) में 12 दिन के शिशु की जान बचाने (save baby’s life) के लिए महिला पुलिस अधिकारी (female police officer) ने स्तनपान (breastfeeding) कराया। महिला पुलिस अधिकारी के इस साहसिक कदम की केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) के जज जस्टिस देवन रामचंद्रन (Justice Devan Ramachandran) ने सराहना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved