
नई दिल्ली: मशहूर भरतनाट्यम कलाकार (Famous Bharatanatyam Artist) पद्म विभूषण यामिनी कृष्णमूर्ति (Padma Vibhushan Yamini Krishnamurti) अब हमारे बीच नहीं हैं. शनिवार, 3 अगस्त को उनका 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में अंतिम सांस ली. यामिनी कृष्णमूर्ति उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन की खबर उनके मैनेजर और सचिव गणेश ने शेयर की. कृष्णमूर्ति के प्रबंधक और सचिव गणेश ने कहा कि, ‘वह उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और पिछले सात महीनों से गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) में थीं’.
यामिनी कृष्णमूर्ति का पार्थिव शरीर अब उनके संस्थान ‘यामिनी स्कूल ऑफ डांस’ में दर्शन के लिए रखा जाएगा. रविवार को सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर उनके संस्थान लाया जाएगा. यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. हलांकि ये जानकरी सामने नहीं आई है कि यामिनी कृष्णमूर्ति का अंतिम संस्कार कब किया जाएगा. डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति पद्म विभूषण से सम्मानित थी. दिल्ली के अपोलो अस्पताल के जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, वे कई बीमारियों से पीड़ित थीं. उनका इलाज डॉ. सुनील मोदी की अध्यक्षता वाली एक मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम कर रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved