
अहमदाबाद। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री (Famous Economist) और ब्रिटेन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ लॉर्ड्स (Britain’s prestigious House of Lords) के सदस्य मेघनाद देसाई (Meghnad Desai) का मंगलवार को निधन हो गया है। उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है। मूल रूप से गुजरात में जन्मे मेघनाद देसाई (Meghnad Desai) ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी करने के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अध्यापन का काम किया। उन्होंने अपने जीवन काल में एक से बढ़कर एक किताबें लिखी हैं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “प्रतिष्ठित विचारक, लेखक और अर्थशास्त्री श्री मेघनाद देसाई जी के निधन से व्यथित हूं। वह सदैव भारत और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे। उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारी उन चर्चाओं को याद करूंगा, जहां उन्होंने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए थे।”
आपको बता दें बॉम्बे विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद देसाई ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया में तीन साल में अपनी पीएचडी हासिल की। उनकी मेहनत और अर्थशास्त्र के अलावा ब्रिटिश राजनीति में उनके रुझान को देखते हुए साल 1991 में उन्हें लॉर्ड देसाई ऑफ सेंट क्लेमेंट डेन्स बनाया गया। देसाई ने अपने जीवन कला में कई प्रसिद्ध किताबें लिखीं। इनमें द रिडीस्कवरी ऑफ इंडिया और मार्क्स रिवेंज प्रमुख हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved