img-fluid

वेश बदलकर एक्शन लेने वाले चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, IG के पद पर थे तैनात

September 19, 2024

पटना। बिहार में रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को वेश बदलकर गिरफ्तार करने वाले चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। वह अभी पूर्णिया में आजी के पद पर तैनात थे। शिवदीप अपराध के खिलाफ अपने सख्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अब शिवदीप लांडे ने अपनी सेवा समाप्त करने का एलान कर दिया है। वह साल 2006 बैच के पुलिस अधिकारी हैं।

शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा है कि ” मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।


शिवदीप लांडे को उनके खुफिया ऑपरेशन के लिए जाना जाता है। एक बार उन्होंने रिश्वत लेने वाले इंस्पेक्टर (थाना प्रभारी) को वेश बदलकर रंगे हाथ किया था। जानकारी के अनुसार, लांडे ने पटना के डाक बंगला चौराहे पर घूस मांग रहे एक इंस्पेक्टर को फिल्मी अंदाज में दबोचा था। वह टी-शर्ट पहने हुए थे और सर पर गमछा लपेट कर उस समय इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था जब थाना प्रभारी खुद रिश्वत का पैसा लेने आया। शिवदीप लांडे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Share:

  • रविचंद्रन अश्विन का दिखा करिश्माई अवतार, MS धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

    Thu Sep 19 , 2024
    चेन्नई। भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) का बल्ले से ऐसे समय कमाल देखने को मिला जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved