img-fluid

चर्चित भू माफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा फिर गिरफ्तार, 11 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

April 03, 2023

इंदौर: एक दर्जन से अधिक गृह निर्माण संस्थाओं (home building agencies) में फर्जीवाड़े (forgeries) कर करोड़ों रुपए (crores of rupees) की जमीनों की हेराफेरी के मामले में दीपक जैन उर्फ मद्दे (Deepak Jain alias Madde) के खिलाफ पुलिस की क्राइम ब्रांच (crime branch) ने आज एक और नई एफआईआर (FIR) दर्ज की है. कल्पतरु गृह निर्माण संस्था की जमीनों को खुर्दबुर्द करने के साथ मद्दे ने करोड़ों रुपए की हेराफेरी भी की और अपने अलग अलग खातों में ये राशि जमा करवा ली.

उल्लेखनीय है कि मद्दे के खिलाफ पूर्व में भी प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज करवाई थी और साथ ही रासुका में भी उसे निरुद्ध किया था, लेकिन मद्दा लगातार फरार रहा और फिर रासुका निरस्ती का फर्जी आदेश बनवा कर जमानत हासिल कर ली, बाद में जब रासुका के फर्जी आदेश का खुलासा हुआ तो पिछले दिनों पुलिस ने उसे मथुरा गिरफ्तार किया और लगभग 29 दिन वह जेल में बंद रहा और पिछले दिनों ही रासुका के मामले में मिली राहत के चलते उसे जेल से रिहा किया गया था.


पुलिस अभी उससे लगातार पूछताछ कर रही है और 3 दिन पहले भी खजराना थाने पर मद्दे से विभिन्न गृह निर्माण संस्थाओं में की गई धोखाधड़ी से संबंधित 35 सवाल के जवाब पुलिस ने मांगे थे और आज दोपहर जब मद्दा वापस पुलिसिया पुछताछ के लिए थाने पहुंचा तो उसके खिलाफ दर्ज हुई नई एफआईआर के चलते उसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर अपने कब्जे मे ले लिया. कल्पतरु गृह निर्माण संस्था में दीपक मद्दे के साथ कुल 11 आरोपियों के खिलाफ आज ये एफआईआर दर्ज हुई है, जो कि सहकारिता विभाग के उप अंकेक्षक और प्रशासक सुरेश भंडारी की लिखित शिकायत पर दर्ज हुई है.

Share:

  • भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3641 नए मामले दर्ज किये गए

    Mon Apr 3 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार (According to the Union Ministry of Health and Family Affairs) भारत में (In India) सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान (During the Last 24 Hours) कोरोना के 3641 नए मामले (3641 New Cases of Corona) दर्ज किये गए (Were Reported) । रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved