
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में एक दर्दनाक घटना में मशहूर टिकटॉकर (Famous TikToker ) सना यूसुफ (Sana Yousuf) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात इस्लामाबाद के सेक्टर G-13 स्थित उनके निवास पर हुई, जो सुंबल पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार में आता है.
पुलिस के अनुसार, सना यूसुफ, जो मूल रूप से अप्पर चितराल की रहने वाली थीं, को एक मेहमान ने गोली मारी जो उनसे मिलने उनके घर आया था. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
क्या थी हत्या के पीछे की मंशा?
सना यूसुफ की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (PIMS) भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या के पीछे की मंशा क्या थी. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, व्यक्तिगत विवाद या कोई और कारण भी शामिल हो सकता है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और संदिग्ध की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पाकिस्तान में लोग सोशल मीडिया पर इस हत्या को लेकर बात कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved