img-fluid

फेमस सिंगर के पिता का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

August 12, 2025

मुंबई: पाकिस्तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम (famous singer atif aslam) के सिर से पिता का साया उठ गया है. मंगलवार को उनके पिता मोहम्मद असलम ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो 77 साल के थे. सोशल मीडिया पर आतिफ के चाहने वाले संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और इस दुख की खड़ी में उनके साथ हैं.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट समा टीवी की एक खबर में बताया गया कि उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने लाहौर में अंतिम सांस ली. लाहौर के वालेंसिया टाउन में उनके जनाजे की नमाज होगी.

आतिफ असलम अपने पिता के काफी क्लोज थे. आतिफ की सफलता के पीछे उनके पिता का अहम योगदान था. सिंगर कई इंटरव्यू में अपने पिता को अपनी सक्सेस का क्रेडिट दे चुके हैं. वो अपने पिता को अपना गाइड और प्रेरणा स्रोत मानते थे. सोमवार रात आतिफ असलम कराची में गवर्नर हाउस में आजादी कॉन्सर्ट नाम के एक इवेंट में शामिल हुए थे. उन्होंने इस इवेंट में परफॉर्म किया था. वहीं अब उनकी जिंदगी में ये दुखद खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट शेयर करके उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

आतिफ बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. साल 2005 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘जहर’ के लिए उन्होंने अपना पहला गाना गाया था, जो ‘वो लम्हे’ था. इस गाने से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. उसके बाद साल 2006 में ‘जल परी’ के नाम से वो अपना पहला म्यूजिक एल्बम लेकर आए थे.

आतिफ ने बॉलीवुड के लिए ‘तेरे संग यारा’, ‘तेरे लिए’, ‘मैं अगर’, ‘देखते देखते’, ‘पहली नजर में’, ‘जीने लगा हूं’, ‘तू जाने न’ जैसे और भी कई गाने गाए हैं. सिंगर होने के साथ-साथ आतिफ सॉन्ग राइटर के तौर पर भी काम करते हैं.

Share:

  • ये हैं भारत के सबसे अमीर परिवार, आ गई नई लिस्ट

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्ली: भारत में पारिवारिक व्यवसायों (Family Businesses) की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट 2025 हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिज़नेस ने उन परिवारों को की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ना सिर्फ अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान दिया है. खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved