img-fluid

साउथ के मशहूर फिल्म निर्माता का हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

January 27, 2025

मुंबई। साउथ सिनेमा (South Cinema) से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म निर्माता शफी (Filmmaker Shafi) का कोच्चि में निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे। उन्हें 16 जनवरी को स्ट्रोक आया था और तब से वे अस्पताल में भर्ती थे। फिल्म मेकर के अचानक निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। उनके फैंस के अलावा ‘सालार’ फेम पृथ्वीराज सुकुमारन और सुपरस्टार चियान विक्रम जैसे अभिनेताओं सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर अपना दुख व्यक्त किया।

शफी का इलाज न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में चल रहा था। उनके निधन पर शोक जताते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंस्टाग्राम पर शफी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘रेस्ट एंड पीस भाई।’ साउथ एक्टर विष्णु उन्नीकृष्णन ने फेसबुक पर शफी की मौत की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘शफी सर हमें छोड़कर चले गए हैं, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि।’


चियान विक्रम ने अपने प्रिय मित्र के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इमोनशल नोट शेयर किया और ‘थंगालान’ एक्टर ने उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की। उन्होंने लिखा, ‘आज, मैंने एक प्रिय मित्र और दुनिया ने एक शानदार फिल्ममेकर को खो दिया। वह बहुत अच्छे इंसान थे जिन्हें अलविदा कहना मेरे लिए बहुत दुखद है, कोई ऐसा व्यक्ति जो जीवन के मुश्किल दौर में भी सुंदरता देख सकता था। वह अब हमारे बीच नहीं रहे, रेस्ट एंड पीस, मेरे दोस्त।’

एमएच रशीद को उनके स्टेज नेम शफी से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। उन्हें उनकी कॉमेडी फिल्मों के निर्देशन के लिए खूब पसंद किया जाता था। उन्होंने 2001 में ‘वन मैन शो’ के साथ निर्देशन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने दो दशक के करियर में 25 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। शफी की हिट फिल्मों में ‘पुलिवल कल्याणम’, ‘थोम्मनम मक्कलुम’, ‘मायावी’ और ‘मैरीक्कोंडोरु कुंजाडु’ शामिल हैं। निर्देशक के रूप में शफी की आखिरी कॉमेडी फिल्म ‘आनंदम परमानंदम’ थी जो 2022 में रिलीज हुई थी।

Share:

  • महाकुंभ में स्नान कर साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने

    Mon Jan 27 , 2025
    महाकुंभ नगर । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ में स्नान कर (After taking bath in Mahakumbh) साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया (Also took the Blessings of Saints and Sages) । इस दौरान उन्होंने सेक्टर-19 में अदाणी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे भंडारे में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved