img-fluid

कैंसर से पीडि़त मशहूर तमिल एक्टर मदन बॉब का निधन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस…

August 03, 2025

नई दिल्ली. साउथ सिनेमा (South Cinema) से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जाने-माने तमिल एक्टर, कॉमेडियन, संगीतकार और टीवी कलाकार एस. कृष्णमूर्ति उर्फ मदन बॉब (Madan Bob) का निधन हो गया है. 71 की उम्र में उन्होंने बीती रात (2 अगस्त) को चेन्नई (Chennai) में अंतिम सांस ली. एक्टर की मौत से उनके परिवार समेत फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. हर कोई मदन बॉब को नम आंखों से याद कर रहा है.

कैसे हुई एक्टर की मौत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मदन बॉब कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद शनिवार की रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने अपने चेन्नई स्थित आवास पर ही अंतिम सांस ली.

मदन बॉब साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड और मशहूर एक्टर थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता. वो काफी वर्सेटाइल थे. वो अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के लिए मशहूर थे. मदन बॉब ने अपने करियर में राजनीकांत, कमल हासन, अजीत कुमार, सूर्या और विजय जैसे मशहूर कलाकारों के साथ काम किया था.

संगीतकार के तौर पर भी बनाई थी पहचान
एक्टिंग के अलावा उन्हें संगीत का भी शौक था. एक संगीतकार के तौर पर भी उन्होंने काम किया और नाम कमाया. एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ वो शानदार संगीतकार भी थे.

टीवी पर भी किया काम
सिल्वर स्क्रीन पर अपने हुनर का लोहा मनवाने के बाद मदन बॉब ने टीवी पर भी खूब काम किया था. उन्होंने कॉमेडी शो ‘असाथापोवाधु यारू’ को जज किया था. उन्होंने कई टीवी सीरीयल्स में भी काम किया था.

कब की थी करियर की शुरुआत?
बता दें कि मदन बॉब ने साल 1984 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ‘नींगल केट्टवई’ थी. उन्होंने ‘जेमिनी’, ‘थिरुदा-थिरुदा’, ‘थेवर मगन’, ‘फ्रेंड्स’, ‘कन्नुक्कुल निलावु’ समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने मल्यालम और हिंदी फिल्म ‘चाची 420’ में भी अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ी थी. कमल हासन की फिल्मों ‘साथी लीलावती’ और ‘थेनाली’ में भी मदन बॉब की अदाकारी को काफी सराहा गया था.

मदन बॉब भले ही इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. मगर फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.

Share:

  • रोहित शर्मा स्टैंड में बैठकर भी करते नजर आए मदद, दिया था खास मैसेज; यशस्वी जायसवाल का खुलासा

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) युवा खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने लंदन(London) के केनिंग्टन ओवल मैदान (Kennington Oval Ground)पर पहुंचे, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन स्टैंड में बैठे रोहित शर्मा ने महफिल लूट ली। हालांकि वह सिर्फ मैच देखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved