टेक्सास। अमेरिका (America) में आए बर्फीले संकट ने लोगों के जीवन पर बहुत भारी प्रभाव डाला है। ठंड ने लोगों के लिए संकट पैदा कर दिया है। बर्फीली तेज हवाएं लोगों के लिये मुसीबत बन चुकी हैं। वहीं, टेक्सास (Texas) शहर का हाल तो बहुत खराब हो गया है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और केवल 2.7 मिलियन घरों में बिजली बची हुई है। टेक्सास में पड़ रही इस ठंड की वजह तूफान का आना माना जा रहा है।
ठंड और बर्फ की वजह से बिजली के तार (Electricity Wire) खराब हो चुके हैं। वहां के अधिकारियों के मुताबिक राज्य ने अपनी गैस बनाने की क्षमता का 40 प्रतिशत हिस्सा खो दिया है जिसमें प्राकृतिक गैस कुओं और पाइपलाइनों (Pipeline) के साथ-साथ हवा के टरबाइन (Turbine) भी जमने की वजह से बंद हो गए हैं। टेक्सास से आ रही तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं।
इन तस्वीरों में पीने के पानी, पंखा और नल के पानी में हर जगह बर्फ जम गई है। बिजली न होने की वजह से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। टेक्सास के एक व्यक्ति ने बर्फ से ढके राजमार्ग (National Highway) पर स्कीइंग (Skiing) करके ठंड के तापमान को बेहतरीन बनाया। ट्रैविस मैकगुलम ने एक फेसबुक वीडियो साझा किया, जिसमें वे ह्यूस्टन में इंटरस्टेट (Interstate) 10 पर स्कीइंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
टेक्सास (Texas city) के कई अन्य लोगों ने वीडियो और तस्वीरें साझा कीं जिसमें देखा गया है कि कैसे राज्य की सड़कों को आइस स्केटिंग करने वालों के लिए बर्फ रिंक में बदल दिया गया है।
कुछ निवासियों ने कथित तौर पर बिजली बहाल होने के इंतजार में घर को गर्म रखने के लिए फर्नीचर जला दिया है। हालांकि राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार बर्फीले हालात धीरे-धीरे सुधरने चाहिए, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के दक्षिण मध्य क्षेत्र में रिकॉर्ड तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved