
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (Indian cricket control) बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. खास बात यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज के लिए भी आराम मिला है. गौरतलब है कि कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर्स की सीरीज से भी रेस्ट दिया गया था.
https://twitter.com/WtffSamy/status/1553395778135429120?s=20&t=HaaEWYxY9cKiJ1nmew_W2A
Virat kohli isn't selected on zimbabwe tour pic.twitter.com/54R5vTO6T1
— Abhinash (@Abhi_meme) July 30, 2022
after seeing the squad for Zimbabwe tour Virat Kohli to BCCI selectors : pic.twitter.com/rXgd9JWKfe
— Anonymous9726 (@Anonymous97261) July 30, 2022
Why kohli is not in the squad😐
— Harsh Sharma (@HarshSh16074672) July 30, 2022
कोहली की फॉर्म फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जहां क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें आराम की सलाह दे रहे थे, वहीं अब विंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर आराम करने को लेकर कोहली की आलोचना हो रही है. इरफान पठान और वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ियों ने कहा था कि आराम करने से कोई भी फॉर्म में वापस नहीं आ सकता.
How much rest does virat needs, m his fan too but it's getting too much, no one has birthright on indian team and tell me one more job in this world where u can get this much paid leave.
Very Dissaopinting— Raazi (@Crick_logist) July 30, 2022
https://twitter.com/Aaliya_Zain5/status/1553391430818598913?s=20&t=GpVTRO3ai4yTNznk1NbACg
https://twitter.com/Rohirat_Fans/status/1553410589963141121?s=20&t=3Q_5Gu8Q54Hg1YvnuLsJcw
शतक का इंतजार जारी
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए विराट कोहली को हजार दिन होने को हैं. 33 साल के विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियो में 2554 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved