
हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार धनुष (South superstar Dhanush) ने अपने छोटे बेटे लिंगा (Younger son Linga) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट (Post photo Social media.) की है। तस्वीर देख कुछ लोग लिंगा की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग रजनीकांत (Rajinikanth) के नातिन पर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें, ये तस्वीर हाल ही में हुए प्रभु देवा के डांस कॉन्सर्ट की है। इस कॉन्सर्ट में धनुष अपने बेटे के साथ गए थे।
कॉन्ट्रास्ट आउटफिट में दिखे धनुष-लिंगा
सामने आई फोटो में धनुष और लिंगा कॉन्ट्रास्ट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ, धनुष ने सफेद रंग की शर्ट पहनी है। वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे ने काले रंग की पूरी आस्तीन वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। फोटो में धनुष और लिंगा एक-दूसरे की तरफ देखकर स्माइल करते नजर आ रहे हैं।
धनुष की फोटो पर कमेंट कर लोग लिंगा की तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘जैसा पिता वैसा बेटा, हीरो।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाह! क्या फोटो है।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये कितना बड़ा हो गया है।’

पिछले साल हुआ था तलाक
बता दें, धनुष के दो बेटे हैं- यात्रा और लिंगा। धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। शादी के करीब दो दशक बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और साल 2024 में दोनों का तलाक हो गया। अलग होने के बावजूद, धनुष और ऐश्वर्या चेन्नई के पोएस गार्डन में एक-दूसरे के करीब रहते हैं और अपने दोनों बेटों का साथ मिलकर पालन-पोषण करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved