मुंबई (Mumbai)। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इस वक्त चर्चा में हैं जिसमें वो रोहित शेट्टी के साथ पुलिस वाली वर्दी में दिख रहे हैं। लोगों की नजरें रणबीर की वर्दी पर लगे बैज में जो लिखा है उसपर भी गई। अब लोग रणबीर के इस लुक से इतने इम्प्रेस हैं कि कहते दिख रहे हैं-हमें इसी लुक में इनकी फिल्म देखनी है।
पुलिस ऑफिसर के अंदाज में रणबीर की ये तस्वीरें सबका दिल चुरा रही हैं। रणबीर कपूर फैन क्लब से शेयर की गई इन तस्वीरों नें रणबीर पुलिस की वर्दी में सेट पर लोगों को देखते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में काफी रौब दिखाते हुअ वो कदम बढ़ा रहे हैं और आखिर में रोहित शेट्टी के साथ पंच मारते दिख रहे हैं। इन सारी तस्वीरों नें रणबीर बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। यहां बता दें कि ये किसी फिल्म की शूटिंग नहीं है बल्कि एक विज्ञापन की शूटिंग हो रही है।
रणबीर की वर्दी पर लिखा है- चिंगम के.
ऐड के बारे में जानकर लोग निराश जरूर हुए हैं लेकिन अब वे उन्हें अगली फिल्म में इसी अवतार में आने की डिमांड कर रहे हैं। एक ने कहा- यार इन्हें पुलिस वाले धमाकेदार लुक में फिल्म करनी चाहिए। लोगों की नजरें उनकी वर्दी पर लगे बैज पर लिखे नाम पर भी गई, जिसपर लिखा है- चिंगम के. और इसे पढ़कर लोग काफी हंस रहे हैं। काफी लोगों ने कहा- हमें इसी लुक में इनकी फिल्म देखनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved