img-fluid

‘इमरजेंसी’ के पोस्टर में कंगना का लुक देख हैरान हुए फैंस

July 15, 2022

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें कंगना (Kangana Ranaut) को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के लुक में देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, टीजर में कंगना हू-ब-हू इंदिरा गांधी की तरह ही दिखाई दे रही हैं।

जैसा कि फिल्म के नाम से जाहिर है कि फिल्म इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान लागू की गई इमरजेंसी पर आधारित है और कंगना (Kangana Ranaut) इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।

‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में कंगना रनौत के इंदिरा गांधी की तरह ही छोटे सफेद बाल, चेहरे पर हल्की झुर्रियां नजर आ रही हैं। टीजर में कंगना (Kangana Ranaut) कॉन्फिडेंट अंदाज में अपने दफ्तर में कुछ कागजात देख रही हैं। फिल्म का पोस्टर और टीजर देखकर लग रहा है कि कंगना ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।



कंगना ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्टर और टीजर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।”

उल्लेखनीय है कि इमरजेंसी का निर्देशन और लेखन खुद कंगना रनौत ने ही किया है जबकि वह रेणू पिट्टी के साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। स्क्रीनप्ले और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

Share:

  • फिल्म को लेकर मल्लिका ने कहा, मैंने 15 साल पहले ही कर दिया था कमाल

    Fri Jul 15 , 2022
    बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जानें वाली हरियाणवी बाला मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर फिल्मी पंडित सोचने पर मजबूर हो गए हैं। मल्लिका (Mallika Sherawat) ने अपनी फिल्म मर्डर की तुलना दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म गहराइयां से करते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved