मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) ने कुछ समय पहले रिलीज हुई अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर रिलीज किया है। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज ना कर, यूट्यूब (Youtube) को चुना है। यह फिल्म 1 अगस्त से सीधे यूट्यूब पर रिलीज होगी, जिसका भारत में पे पर व्यू प्राइज 100 रुपये होगा। अब इस फिल्म के अलावा आमिर की अन्य कई फिल्में भी यूट्यूब पर रिलीज होने वाली हैं।
कौनसी फिल्में होंगी इस चैनल पर रिलीज
आमिर के मुताबिक उनकी हाल की फिल्मों के लिए डिजिटल मॉडल लिमिटेड नहीं है। लगान, दंगल, जाने तू या जाने ना, तारे जमीन पर और जो फिल्में आमिर खान के प्रोडक्शन्स के तले बनी हैं उन्हें भी यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।
पिता की फिल्में भी शामिल
उन्होंने कहा कि जो फिल्में उनके पिता ने भी प्रोड्यूस की हैं वो भी इसमें शामिल होंगी जिसमें पेड और फ्री का मिक्स कंटेंट होगा। आमिर ने यह भी कहा कि उनका पॉपुलर शो सत्यमेव जयते भी यूट्यूब पर आएगा फ्री में, लेकिन अभी नहीं बाद में।
आमिर ने आखिर में कहा, ‘अगर यह आइडिया चल गया तो जितने भी क्रिएटिव लोग हैं वो अपनी स्टोरीज को वर्ल्डवाइड बता सकते हैं बिना किसी दिक्कत के। यह यंग क्रिएटिव लोगों के लिए भी बड़ा मौका है सिनेमा की दुनिया में कदम रखने का।’
हर फिल्म 100 रुपये में अवेलेबल
बता दें कि कुछ समय पहले आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था जिसका नाम था टॉकीज। इसे बनाने पर आमिर ने कहा था, ‘यही एक बड़ी वजह है कि मैंने सितारे जमीन पर के राइट्स किसी को नहीं दिए क्योंकि ये प्लान पहले से तय था। हमारा प्लान है कि हम हर फिल्म को जो आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर के तले रिलीज हुई हैं वो थिएटर के बाद यहां रिलीज होंगी। हर फिल्म 100 रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved