मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म किंग (King) को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, फैंस को इस फिल्म के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पहले ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि शाहरुख खान की कंधे की चोट की वजह से फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है।
किंग की रिलीज बढ़ी आगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने कथिततौर पर शाहरुख खान की चोट की वजह से किंग की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि मेकर्स शाहरुख खान की हेल्थ पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसी वजह से फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
2027 में रिलीज हो सकती है फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स अब फिल्म के अगले शेड्यूल को लेकर प्लान कर रहे हैं। फिल्म साल 2027 के शुरुआती महीनों में रिलीज हो सकती है।
नजर आ सकते हैं ये सितारे
शाहरुख खान की फिल्म किंग की बात करें तो इस फिल्म शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अरशद वार्सी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved