img-fluid

शाहरुख खान की ‘किंग’ के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतजार, जानिए वजह

August 15, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म किंग (King) को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, फैंस को इस फिल्म के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पहले ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि शाहरुख खान की कंधे की चोट की वजह से फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है।

किंग की रिलीज बढ़ी आगे


एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने कथिततौर पर शाहरुख खान की चोट की वजह से किंग की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि मेकर्स शाहरुख खान की हेल्थ पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसी वजह से फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
2027 में रिलीज हो सकती है फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स अब फिल्म के अगले शेड्यूल को लेकर प्लान कर रहे हैं। फिल्म साल 2027 के शुरुआती महीनों में रिलीज हो सकती है।
नजर आ सकते हैं ये सितारे

शाहरुख खान की फिल्म किंग की बात करें तो इस फिल्म शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अरशद वार्सी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।

Share:

  • उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज, इन 4 दिग्गजों के नाम पर चर्चा शुरू, भाजपा जल्‍द करेगी ऐलान

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे से खाली हुई उपराष्ट्रपति (Vice President) की कुर्सी को भरने के लिए जल्द ही चुनाव (Election) होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए की संख्या बल को देखते हुए एनडीए उम्मीदवार की जीत पक्की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved