img-fluid

फराह खान यूट्यूब की कमाई से भरती हैं बच्चों की स्कूल की फीस और….

November 23, 2025

मुंबई। डांस कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान (farah khan) इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। उन्हें अक्सर किसी न किसी सेलेब्रिटी के घर जाकर कुकिंग वीडियोज बनाते देखा गया है। इस काम में उनका कुक दिलीप भी उनकी मदद करता है। अब फराह ने बताया है कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। वो अपने बच्चों की स्कूल फीस यूट्यूब की कमाई से देती हैं। इसी कमाई का कुछ हिस्सा उनके कुक दिलीप को भी मिल रहा है।

एक साल में कमाई
सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर इस बात को मानते हुए, फराह ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि क्या कहूं। ”मुझे लगता है कि मैंने कहीं कहा था कि अपने पूरे करियर में, शायद एक साल में, मैंने इतना पैसा नहीं कमाया, भले ही मैंने इतनी सारी फिल्में डायरेक्ट की हों।’



इसलिए शुरू किया यूट्यूब
फराह ने यूट्यूब पर आने का कारण बताते हुए कहा कि उनकी अगली फिल्म के लिए लंबा इंतजार था और उन्हें अपने तीन बच्चों की स्कूल की फीस के लिए फाइनेंसियल बैकअप की ज़रूरत थी। उन्होंने आगे कहा कि यूट्यूब उन्हें क्रिएटिव फ्री कर देता है, जहां कोई ओटीटी चैनल या प्रोडक्शन हाउस उनसे यह नहीं कहता कि ‘यह तो काटना पड़ेगा’ या किस एक्टर को बुलाना है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी यूट्यूब की एक साल की कमाई का बड़ा हिस्सा अपने कुक दिलीप का भारी कर्ज चुकाने और उसके बच्चों की पढ़ाई में मदद करने में लगाया है। दिलीप की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि वह अब शाहरुख खान के साथ भी विज्ञापनों में एक्टिंग करते नज़र आ चुके हैं।” फराह ने कहा कि वो बच्चो की फीस इसी चैनल की कमाई से दे रही हैं।

Share:

  • MP: मंडीदीप में शर्मनाक घटना, शख्स ने जमीन पर लेटे दिव्यांग पर किया पेशाब

    Sun Nov 23 , 2025
    रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर पेशाब कांड ने सुर्खियां बटोर ली हैं। रायसेन जिले (Raisen district) में एक व्यक्ति ने सड़क किनारे जमीन पर लेटे दिव्यांग युवक (Disabled youth.) पर खुलेआम पेशाब कर दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने मामले को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved