हरिद्वार। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने साल 2024 में अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) की शुरुआत की थी। इस चैनल पर वह अपने कुकिंग व्लॉग्स के जरिए अलग अंदाज में ऑडियंस से जुड़ रही हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सितारों के घर जाती हैं, वहां उनके किचन से जुड़ी बातें और कुकिंग वीडियो बनती हैं जिनकर मिलियन में व्यूज आते हैं। फराह खान के साथ उनके कुक दिलीप भी सेलेब्स बन चुके हैं। अब फराह ने अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम में देखा जा सकता है। यहां उन्होंने बाबा की तुलना सलमान खान से कर दी।
हंस पड़े बाबा
फराह की यह बात सुनकर बाबा रामदेव ज़ोर से हंसे और बोले, “हां, ये बात तो सही है।” बातचीत के दौरान फराह ने बाबा की फिटनेस और जवानी की तारीफ भी की और मजाक में पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड जॉइन करने का सोचा। बाबा ने भी हंसी में इसका जवाब देकर माहौल मजेदार बना दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved