img-fluid

बाबा रामदेव से मिलने पहुंची फराह खान, बोली- “तो आप और सलमान खान एक जैसे….

September 16, 2025

हरिद्वार। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने साल 2024 में अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) की शुरुआत की थी। इस चैनल पर वह अपने कुकिंग व्लॉग्स के जरिए अलग अंदाज में ऑडियंस से जुड़ रही हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सितारों के घर जाती हैं, वहां उनके किचन से जुड़ी बातें और कुकिंग वीडियो बनती हैं जिनकर मिलियन में व्यूज आते हैं। फराह खान के साथ उनके कुक दिलीप भी सेलेब्स बन चुके हैं। अब फराह ने अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम में देखा जा सकता है। यहां उन्होंने बाबा की तुलना सलमान खान से कर दी।



सलमान खान से तुलना
फराह खान हरिद्वार में स्थित बाबा रामदेव के आश्रम पहुंचीं। यहां उन्होंने न सिर्फ आश्रम का दौरा किया। बाबा ने फराह को ध्यान केंद्र, कॉटेज और आश्रम की खूबसूरत झलकियां दिखाईं और कहा, “हमने लोगों के रहने के लिए महल बना रखे हैं और अपने लिए झोपड़ी।” इस पर फराह ने अपने मजाकिया अंदाज में तुरंत जवाब दिया, “तो आप और सलमान खान एक जैसे हैं। वो भी 1BHK में रहते हैं और दूसरों के लिए महल बनवाए हैं।”

हंस पड़े बाबा

फराह की यह बात सुनकर बाबा रामदेव ज़ोर से हंसे और बोले, “हां, ये बात तो सही है।” बातचीत के दौरान फराह ने बाबा की फिटनेस और जवानी की तारीफ भी की और मजाक में पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड जॉइन करने का सोचा। बाबा ने भी हंसी में इसका जवाब देकर माहौल मजेदार बना दिया।

Share:

  • CG: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की कस्टोडियल रिमांड पर फैसला सुरक्षित

    Tue Sep 16 , 2025
    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बहुचर्चित शराब घोटाले (Liquor Scams) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case) में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (former Chief Minister Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) की आज रायपुर की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved