
मुम्बई। फराह खान (Farah Khan) इन दिनों अपने यूट्यूब (YouTube.) के जरिए सेलेब्स के घर जाती हैं और उनके घर की झलक फैंस को दिखाती हैं। अब फराह खान डायना पेंटी के घर पहुंचीं, जिसे देखकर वह खुद हैरान रह गईं। डायना के घर को देखकर फराह खान को तो झटका ही लग गया। डायना का घर 100 से ज्यादा पुराना है और इतना बड़ा कि देख आप भी तारीफ करेंगे।

100 साल से ज्यादा पुराना फर्नीचर
डायना का ये हेरिटेज घर है यानी कि बहुत पुराना है जो मुंबई में ही है। यह घर 100 साल से ज्यादा पुराना है। इतना ही नहीं डायना के घर में जो फर्नीचर है वो भी 100 साल से ज्यादा पुराना है।
डायना के घर का लिविंग रूम देखकर फराह इतना हैरान हो गई थीं कि वह बोलती हैं कि ये तो शाहरुख खान के मन्नत के लिविंग एरिया जितना है। इसके अलावा डायना का टेरेस भी बहुत बड़ा है जिसमें काफी पौधे लगे हैं। डायना का किचन भी काफी बड़ा है जो आम तौर पर मुंबई के घर में नहीं होते हैं।

प्रोफेशनल लाइफ
डायना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट डू यू वाना पार्टनर में नजर आई थीं। अब वह सेक्शन 84 में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बनर्जी होंगे।



©2025 Agnibaan , All Rights Reserved