img-fluid

farah khan ने तब्बू के जन्मदिन पर रखी पायजामा पार्टी

November 09, 2022

फिल्म अभिनेत्री तब्बू (Tabu) ने हाल ही में 4 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर व फिल्ममेकर फराह खान (farah khan) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर अपने घर पर पायजामा पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में फराह, शिल्पा और तब्बू (Tabu) ने जमकर मस्ती की। इस पार्टी की एक तस्वीर फराह खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। फराह ने कैप्शन में लिखा, “पायजामा पार्टी .. ड्रेस्ड इन फॉर्मल तब्बू का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए तैयार, थैंक्यू शिल्पा शेट्टी ने हमें बास्टियन में ले जाने का प्रॉमिस किया है।”



तस्वीर में फराह खान, शिल्पा शेट्टी और तब्बू एक फ्रेम में नजर आ रही हैं और एक-दूसरे की कंपनी में काफी कंफर्टेबल लग रही हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं इस तस्वीर पर फैंस एवं सेलिब्रिटी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


फराह खान बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर हैं। शिल्पा शेट्टी और तब्बू के वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही तब्बू दृश्यम 2 में दिखाई देंगी। वहीं शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से अपना वेब डेब्यू करने वाली हैं।

 

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Nov 9 , 2022
    9 नवंबर 2022 1. तीन अक्षर का शहर हूँ, विश्व में प्रसिद्ध हूँ । अंत कटे तो आग बन जाऊँ, मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ । उत्तर……आगरा 2. हरी हरी मछली के हरे हरे अंडे । जल्दी से बूझो पहेली नहीं तो पड़ेंगे डंडे । उत्तर……मटर 3. दुम कटे तो सीता, शीश कटे तो मित्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved