img-fluid

फराह खान ने अपने व्लॉग में कसा दीपिका पादुकोण पर तंज? ‘वो अब सिर्फ 8 घंटे शूट करती है’

September 27, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (farah khan) के व्लॉग्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं। अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान (farah khan) हैंडसम हंक रोहित सराफ के घर पहुंचीं। उन्होंने व्लॉग में बताया कि वो बहुत टाइम से रोहित सराफ के साथ शूट करना चाहती थीं, लेकिन रोहित सराफ उन्हें डेट्स नहीं दे रहे थे। इसपर रोहित सराफ ने कहा कि वो अपनी मां से डेट्स ले रहे थे। खाना बनाते वक्त फराह खान ने कहा कि इतना वक्त डेट्स देने में तो दीपिका पादुकोण ने नहीं लगाया उन्हें।



फराह खान ने कसा दीपिका पर तंज?

फराह खान की इस बात पर उनके कुक पूछते हैं कि दीपिका पादुकोण कब उनके शो पर आएंगी? इसपर पहले फराह खान दिलीप से मजाक करते हुए कहती हैं कि जब तू गांव जाएगा, तब वो आएगी अपने शो पर। इस बात के तुरंत बाद फराह खान कहती हैं कि दीपिका पादुकोण अब सिर्फ 8 घंटे शूट करती हैं। उनके पास टाइम नहीं है शो पर आने का।

इंडस्ट्री में शुरू हुई 8 घंटे शिफ्ट की डिबेट

बता दें, कुछ महीने पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने मांग की थी कि वो सिर्फ 8 घंटे की ही शिफ्ट करेंगी। दीपिका की इस मांग के बाद इंडस्ट्री में 8 घंटे शिफ्ट को लेकर डिबेट छिड़ गई थी।

अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान ने रोहित सराफ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित सराफ बहुत अच्छे डांसर हैं। इस दौरान रोहित सराफ ने भी अपनी जर्नी उनके साथ शेयर की। रोहित सराफ जल्द ही वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में नजर आएंगे।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी संगठनों में फैला डर, लश्कर ने PoK से दूर शिफ्ट कर दिया अपना ट्रेनिंग सेंटर

    Sat Sep 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठनों (Terrorist Organizations) में एयर स्ट्राइक (Air Strike) की इतनी दहशत है कि वे अपना ट्रेनिंग सेंटर भारत-पाक सीमा से दूर शिफ्ट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के बाद लश्कर-ए-तैयबा ने भी पीओके और पंजाब से दूर खैबर पख्तूनख्वा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved