img-fluid

प्यार के चक्कर में नंगे पैर हाजी अली दरगाह गई थीं फराह खान

November 08, 2025

मुंबई। फराह खान ट्विंकल खन्ना और काजोल (Farah Khan, Twinkle Khanna and Kajol) के चैट शो टू मच पर पहुंचीं तो उन्होंने वहां खूब मस्ती की। फराह (Farah Khan) के सेंस ऑफ ह्यूमर (sense of humor) ने सबको हंसाया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले जिससे प्यार था उससे शादी के मन्नत मांगी लेकिन खुश हैं कि वो मन्नत पूरी नहीं हुई। फराह ने नाम नहीं बताया कि वह किसके बारे में बात कर रही थीं।

जब प्यार के फराह ने मांगी मन्नत
टू मच में फराह ने बताया, ‘मुझे पहले एक शख्स से प्यार था तो उससे शादी की चाहत में मैं एक बार नंगे पैर हाजी अली गई थी। शुक्र है हाजी अली ने मेरी प्रार्थना नहीं सुनी।’ इस पर काजोल ने कहा कि भगवान को बेहतर पता होता है।

फराह को बनाया अनन्या की बुआ



फराह कई बार बता चुकी हैं कि चंकी पांडे उनका क्रश थे। टू मच के एपिसोड में भी उन्होंने यह बात बताई। उनके साथ चंकी की बेटी अनन्या पांडे भी थीं। काजोल और ट्विंकल ने फराह को अनन्या की बुआ कहकर चिढ़ाया तो वह बोलीं, मौसी ठीक चलेगा। वह भावना की बहन बनकर रह सकती हैं।
शिरीष फराह की लव स्टोरी

फराह खान ने साल 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी। शिरीष मैं हूं ना के एडिटर थे और फराह डायरेक्टर। दोनों की लव स्टोरी यहीं शुरू हुई थी। शिरीष एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें फराह पर पहले से ही क्रश था। वह इसी वजह से फिल्म की एडटिंग के लिए कम पैसों राजी हो गए थे। फराह और शिरीष के बीच पहले लव-हेट रिलेशन था। यहां तक कि वह उन्हें गे समझती थीं। बाद में एक पार्टी में शिरीष ने ड्रिंक करके फराह को अपने दिल की बात बता दी। इसके बाद उनकी डेटिंग शुरू हो गई थी। फराह ने साल 2008 में सरोगसी से तीन बच्चों को जन्म दिया था। उनका एक बेटा और दो बेटियां जल्द ही कॉलेज में पढ़ने जाएंगे। फराह ने एपिसोड में बताया कि वह यूट्यूब चैनल इसीलिए चला रही हैं क्योंकि बच्चों को कॉलेज भेजना है।

Share:

  • कटरीना को नहीं मिला पिता का प्यार, मां ने अकेले पाला, भिर भी....

    Sat Nov 8 , 2025
    मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 42 की उम्र में बेटे की मां बन गई हैं. इस मौके पर विक्की कौशल और उन्हें फैंस और सेलेब्स बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) ने शुक्रवार, 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत दुनिया में किया. कपल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved