काठमांडू (kathmandu)। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के लिए पशुपतिनाथ धाम (Pashupatinath Dham) आए भारत और अन्य देशों के संतों को विदाई दी गई। सोमवार को पशुपति क्षेत्र (Pashupatinath Dham) विकास निधि ने उन्हें उपहार दिया और रुद्राक्ष की माला पहनाई। विदाई समारोह में सर्वश्रेष्ठ नागा बाबा को सर्वाधिक दक्षिणा मिली।खातीवाड़ा ने कहा कि उसका आधा हिस्सा पशुपति विकास निधि में देने की परंपरा पिछले पांच साल से चली आ रही है।
संतों ने भक्तों से दक्षिणा भी प्राप्त की। इस वर्ष उनकी उत्साहवर्धक उपस्थिति रही।
नेपाल में प्रचलित मान्यता है कि जब महाशिवरात्रि पर नागा बाबा वापस आते हैं तो अपने साथ एक थांडी लेकर जाते हैं। इसलिए महाशिवरात्रि पर आना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। (हि.स)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved