मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) की सदस्य फरहाना भट्ट इमोशनल हो गईं। दरअसल, वीकेंड का वार पर डबल एविक्शन हुआ। नेहल चुडासमा और बसीर अली (Nehal Chudasama and Baseer Ali) एविक्ट हो गए। नेहल ने घर से निकलने से पहले अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, ‘मैंने सच्चा प्यार किया था उससे। जब पूरा घर उसके खिलाफ था मैं खड़ी थी। उसके पीठ पीछे भी मैंने उसका साथ दिया था। फिर भी उसने मुझे धोखा दिया।’ ऐसे में फरहाना इमोशनल हो गईं।
फरहाना ने बसीर को गले लगाया। बसीर ने भी उन्हें गले लगाया, लेकिन नेहल ने फरहाना को गले नहीं लगाया। नेहल ने कहा, ‘तुमने मेरा दिल तोड़ा है फरहाना।’ फरहाना बोली, ‘मैंने किसी का दिल नहीं तोड़ा है। कुनिका जी पर विश्वास मत करो।’ इसके बाद भी नेहल, फरहाना से नहीं मिली।
वहीं बसीर के एविक्शन पर मालती चाहर ने शहबाज बदेशा को कहा, ‘अच्छा है चल अब कोई मुझे नेगेटिव तो नहीं बोलेगा।’ इस पर शहबाज ने कहा, ‘यार कभी ताे कुछ अच्छा बोला कर वो जा रहा है।’ बसीर के जाने के बाद शहबाज ने ये बात फिर से उठाई और सबको बताया कि मालती ने क्या कहा।.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved