img-fluid

किसान नेताओं ने कहा, ‘मन की बात’ में किसानों के मूल मुद्दों पर बात नहीं

May 30, 2021

नई दिल्ली । किसानों का लगातार दिल्ली की सीमाओं (Delhi boundaries) पर पहुंचना जारी है। वो केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए बीते छह महीनों से दिल्ली की तीनों सीमाओं पर डटे हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांगे मान नहीं लेगी। किसान नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किसानों के मूल मुद्दों पर बात नहीं की है।



किसान संगठनों के नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री तीनों कृषि कानूनों (Prime Minister all three agricultural laws) और सभी फसलों पर सभी किसानों को उचित एमएसपी की गारंटी के सवाल पर कुछ नहीं बोले। किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा समझता है कि तीनों कृषि कानून सम्पूर्ण देश के किसान और आमजन के खिलाफ है और संपूर्ण देश के किसानों को प्रभावित करेंगे। इस लिए तीनों कृषि कानूनों को केन्द्र सरकार को वापस लेना चाहिए। मोर्चे के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील किया है कि वो किसानों से बातचीत कर समाधान निकालें।

 उल्लेखनीय है कि भारतीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा जिन्होंने हाल ही में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री से अपील की है कि जल्द से जल्द किसानों से बातचीत कर समाधान निकालें। 

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 3655 हुए, नए 391

    Mon May 31 , 2021
    इंदौर। 30 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 391 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 7365 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7467 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 6953 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 149816 हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved