img-fluid

5 दिन से लापता किसान, परिजन बोले-गलती से सीमा पार कर चला गया पाकिस्तान; पड़ोसी का इनकार

June 27, 2025

नई दिल्‍ली । पंजाब (Punjab)के फिरोजपुर(Firozpur) में भारत-पाकिस्तान सीमा(India-Pakistan border) पर बसे गांव खैरेके उताड़ का एक युवा किसान पिछले पांच जिनों से लापता है। वह बॉर्डर पर लगे गेट नंबर-223 से अपने खेत में गया था, लेकिन वापस नहीं लौट सका। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की तो उनकी तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान की सरहद में ऐसा कोई शख्स नहीं आया और उन्हें ऐसी घटना की कोई जानकारी नहीं है। वहीं, लापता किसान के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को पाकिस्तानी रेंजर्स उठाकर ले गए हैं और झूठ बोल रहे हैं। 21 जून को लापता होने के बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। इससे परिवार परेशान है।

खेती करने दिन में गया था, शाम को नहीं लौटा


गांव खैरेके उताड़ के रहने वाले लापता किसान अमृतपाल सिंह के पिता जगराज सिंह ने बताया कि उनकी साढ़े आठ एकड़ जमीन तारबंदी के भीतर है। वे दो दशकों से भी ज्यादा समय से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं। 21 जून को दोपहर 12 बजे उनका बेटा अमृतपाल सिंह खेत में काम करने गया था। फेंसिंग पार की खेती बीएसएफ की निगरानी में होती है। उस तरफ जाने से पहले बीएसएफ किसानों से पहचान पत्र जमा करवाती है और आने-जाने की प्रवि​ष्टि भी रजिस्टर में दर्ज करती है। दिन में अमृतपाल सिंह अपना पहचान पत्र जमा करवा कर गेट नंबर-223 से खेतों में गया था लेकिन शाम को वहां से नहीं लौटा।

खेतों में मिले पाकिस्तान की तरफ जाने के निशान

परिजनों ने लापता अमृतपाल की खोज के लिए बीएसएफ से गुहार लगाई। बीएसएफ जवानों ने फेंसिंग पार खेतों में सर्च अ​भियान चलाया लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। खेतों की मिट्टी में अमृतपाल के पैरों के निशान पाकिस्तान की ओर जाते दिखे हैं। इससे साफ होता है कि वह उस तरफ गया है। 21 जून को बीएसएफ के कमांडेंट स्तर के अधिकारी पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

अगले दिन शाम 4 बजे भारत-पाक अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। उसके बाद बीएसएफ ने परिवार को सूचित किया कि अमृतपाल पाकिस्तान की तरफ गया है लेकिन पाक रेंजर्स के मुताबिक उन्हें ऐसा कोई शख्स नहीं मिला। बीएसएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल और अन्य सीनियर अधिकारी लगातार पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क में हैं।

फिरोजपुर बॉर्डर से ही BSF जवान भी गलती से पहुंचा था पाकिस्तान

इससे पहले जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था। तब 23 अप्रैल को फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ का एक जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से जीरो लाइन पार कर गया था और उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। जवान उस जगह पर किसानों पर नजर रख रहा था, जहां वे फसल काट रहे थे। जीरो लाइन बॉर्डर का वह हिस्सा होता है, जहां दोनों देशों की सीमाएं मिलती हैं। इस जगह पर किसानों को खेती करने के लिए स्पेशल परमिशन मिलती है। जब किसान फसल बोते या काटते हैं, तो बीएसएफ के जवान उनकी सुरक्षा के लिए साथ रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहते हैं। हालांकि, पूर्णम कुमार शॉ को 14 मई को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया था।

Share:

  • रेल सफर समेत 1 जुलाई से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्ली। रेलवे (Railway) एक जुलाई से नया किराया लागू (New fares Applicable July 1) कर रही है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली होने वाली है। इसके अलावा 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड भुगतान (Credit Card Payment), ऑनलाइन वॉलेट लेन-देन (Online Wallet Transactions) और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved