img-fluid

किसान ने मेहनत से उगाई फसल को किया आग के हवाले, जानिए वजह

December 18, 2021

मंदसौर: किसान के लिए अगर सबसे ज्यादा कुछ प्यारा होता है तो वह है उसकी फसल, क्योंकि फसल उगाने के लिए किसान दिन रात मेहनत करता है, लेकिन अगर आप से कहा जाए कि कोई किसान अपनी ही फसल में आग लगा दे, तो शायद सबको हैरानी होगी. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने अपनी ही फसल में आग लगा दी. मंदसौर की कृषि उपज मंडी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान ने अपनी फसल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बताया जा रहा है कि किसान लहसुन की फसल बेचने के लिए मंडी आया था. लेकिन उसे फसल का सही दाम नहीं मिला जिससे किसान को इतना गुस्सा आया कि उसने फसल को ही आग के हवाले कर दिया.
मंदसौर जिले में इस बार लहसुन की पैदावार जमकर हुई है, ऐसे में मंडी में बंपर आवक हो रही है, जिसके चलते दामों में भी गिरावट आई है. कृषि उपज मंडी में इस समय लहसुन की फसल 200 रुपए से लेकर 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है. हालांकि यह लहसुन क्वालिंटी पर निर्भर कर रहा है. अधिकतर किसानों की फसल 1000 से लेकर 2000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच में बिक रही है. बताया जा रहा है कि नाराज किसान उज्जैन जिले से लहसुन की फसल लेकर आया था.


किसान को उज्जैन से मंदसौर तक फसल लाने में 5000 हजार रुपए का खर्चा आया था. लेकिन किसान को उसके लहसुन का दाम केवल 1100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा था. इसी नाराजगी से उसने फसल में आग लगाई. जैसे ही मंडी में फसल में आग लगी देखी तो लोग हैरान रह गए मंडी प्रबंधन ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. किसान शंकर ने बताया कि उसने अपने खेत में ढाई लाख रुपए की लागत से लहसुन की फसल लगाई थी, लेकिन फसल से उसे अब तक महज एक लाख रुपए ही मिल पाए हैं, इस तरह से उसे फसल में डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ था. आज जो फसल मंडी में बेचने के लिए लाया था उसका खर्चा 5000 रुपए हुआ था, लेकिन उसे फसल के लिए नाम पर महज 1100 रुपए मिल रहे थे. जिससे नाराज होकर उसने अपनी फसल में आग लगा दी मंडी सचिव पर्वत सिंह ने बताया कि एक किसान ने दाम कम मिलने से नाराज होकर अपनी फसल में आग लगा दी जिस की खबर हमने पुलिस को की है. पुलिस ने मामले में बताया कि किसान की इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल मामले की और जांच की जा रही है.

Share:

  • केंद्र सरकार का ऐलान, ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में देगी 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा

    Sat Dec 18 , 2021
      नई दिल्ली. केंद्र सरकार (central government) ने ग्रामीण महिलाओं की मदद के लिए बड़ा एलान किया है. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत सत्यापित महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों को अब 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा (overdraft facility) मुफ्त में दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत शनिवार (18 दिसंबर) को केंद्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved