मुरैना । 2 बीघा जमीन पर शिमला मिर्च (Capsicum) की फसल लेकर कृषक श्याम सिंह कुशवाह (Farmer Shyam Singh) 5 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्त कर चुके है। वे कहते है कि उन्नत फसल लेकर मैंने अपनी खेती को मुनाफा का धंधा बना लिया है। मुरैना विकासखण्ड के देवरी गौशाला (Deori Gaushala of Morena Block) के पास ग्राम कल्याण पुरा के निवासी कृषक श्याम सिंह कुशवाह के पास 5 बीघा जमीन है। कृषक श्री कुशवाह ने बताया कि 5 बीघा जमीन में पिछले वर्ष बाजरा, सरसों एवं गेहूं की परम्परागत खेती करके हर वर्ष की तरह 50 से 60 हजार रूपये की आय प्राप्त हुई थी। इस वर्ष उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की सलाह पर 2 बीघा जमीन पर शिमला मिर्च की फसल लगाई, शिमला मिर्च का विक्रय आगरा मंडी करके मुझे 5 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्त हो चुकी है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved