
अनशन पर बैठे किसानों की शुगर हो गई कम
इंदौर। इंदौर-बुधनी (Indore-Budhni) रेल लाइन (railway line) प्रोजेक्ट में जिन किसानों की जमीन आ रही है उनके द्वारा सरकार (Government) से पर्याप्त मुआवजे (compensation) की मांग को लेकर अनशन किया जा रहा है। अनशन पर बैठे किसानों (farmers) की शुगर कम हो गई है। इन किसानों के परिवारजनों द्वारा कल मंगलवार को बागली (Bagli) तक रैली निकाली जाएगी।
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसान लगातार 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। किशन, रवि मीणा, संतोष छानवाल एवं मुंशी खान पठान की लंबी उम्र के लिए एवं उनके स्वास्थ्य के लिए सभी किसान प्रार्थना कर रहे हैं। करवाचौथ के दिन भी प्रभावित किसानों ने अनशन कर रहे किसानों से निवेदन किया कि करवाचौथ का त्योहार आप अपने घर पर मनाएं, परंतु अनशन पर बैठे किसानों ने साफ इनकार कर दिया कि हम किसी भी स्थिति में तब तक घर नहीं जाएंगे, जब तक हमारी मांगें सरकार मंजूर नहीं करती। इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक हमारी मांगों को सरकार मंजूर नहीं करती। कल मंगलवार को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव बागली आ रहे हैं। सभी प्रभावित किसान एवं महिलाएं रैली निकालकर बागली पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। सभी किसान नेताओं ने कल सुबह 11 बजे प्रभावित किसानों को बागली पहुंचने की अपील की है।