img-fluid

इंदौर-बुधनी रेल लाइन से पीडि़त किसान कल निकालेंगे बागली तक रैली

October 13, 2025

अनशन पर बैठे किसानों की शुगर हो गई कम

इंदौर। इंदौर-बुधनी (Indore-Budhni) रेल लाइन (railway line) प्रोजेक्ट में जिन किसानों की जमीन आ रही है उनके द्वारा सरकार (Government) से पर्याप्त मुआवजे (compensation) की मांग को लेकर अनशन किया जा रहा है। अनशन पर बैठे किसानों (farmers) की शुगर कम हो गई है। इन किसानों के परिवारजनों द्वारा कल मंगलवार को बागली (Bagli) तक रैली निकाली जाएगी।



किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसान लगातार 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। किशन, रवि मीणा, संतोष छानवाल एवं मुंशी खान पठान की लंबी उम्र के लिए एवं उनके स्वास्थ्य के लिए सभी किसान प्रार्थना कर रहे हैं। करवाचौथ के दिन भी प्रभावित किसानों ने अनशन कर रहे किसानों से निवेदन किया कि करवाचौथ का त्योहार आप अपने घर पर मनाएं, परंतु अनशन पर बैठे किसानों ने साफ इनकार कर दिया कि हम किसी भी स्थिति में तब तक घर नहीं जाएंगे, जब तक हमारी मांगें सरकार मंजूर नहीं करती। इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक हमारी मांगों को सरकार मंजूर नहीं करती। कल मंगलवार को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव बागली आ रहे हैं। सभी प्रभावित किसान एवं महिलाएं रैली निकालकर बागली पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। सभी किसान नेताओं ने कल सुबह 11 बजे प्रभावित किसानों को बागली पहुंचने की अपील की है।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Oct 13 , 2025
    मुखर होने लगे हैं भाजपा पार्षद इंदौर नगर निगम की वर्तमान परिषद के कार्यकाल में पार्षदों के काम नहीं हो रहे हैं, इस हकीकत को तो सभी जानते हैं। पार्षद जब भी अपने काम के लिए आवाज उठाते हैं तो उन्हें मिलता है आश्वासन। भाजपा के पार्षदों ने ही कभी पार्टी कार्यालय की बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved