img-fluid

खाद के लिए परेशान है मध्य प्रदेश में किसान – कांग्रेस नेता उमंग सिंघार

September 11, 2025


भोपाल । कांग्रेस नेता उमंग सिंघार (Congress leader Umang Singhar) ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान (Farmers in Madhya Pradesh) खाद के लिए परेशान है (Are worried about Fertilizers) ।


मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किसानों को खाद न मिलने और खाद मांगने या कतार में लगने पर लाठी बरसाए जाने का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्य का किसान खाद के लिए परेशान है, उसको खाद नहीं मिल पा रही है। पिछले सालों के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि राज्य में खाद का मांग से ज्यादा का आवंटन किया गया, मगर वितरण नहीं हुआ। जितनी खाद आई, उतना वितरण ही नहीं किया गया। सरकारी बुलेटिन बताते हैं कि राज्य में खाद की कमी नहीं रही, मगर किसानों को नहीं मिली।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने केंद्र सकरार के रसायन और खाद मंत्रालय की ओर से लोकसभा में दिए गए जवाब के हवाले से बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक राज्य को सरप्लस खाद मिली। इससे जाहिर है कि खाद की समस्या नहीं है, बल्कि वितरण व्यवस्था और प्रबंधन ठीक नहीं है। यही कारण रहा कि बीते तीन सालों में सरकार लगभग 14 लाख टन (एलएमटी) यूरिया और सात लाख टन (एलएमटी) डीएपी किसानों को नहीं बांट पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा करती है, मगर किसान खाद पाने के लिए लाठी खा रहे हैं। बीते दिनों भिंड और रीवा में सहकारी समिति में खाद के लिए कतार में लगे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया।

राज्य की अर्थव्यवस्था और किसानों की चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि प्रदेश में लगभग 45 प्रतिशत किसान हैं, राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ खेती है। खाद की मांग और खपत के मामले में मध्य प्रदेश देश में दूसरे क्रम पर है, मगर किसानों को पर्याप्त खाद ही नहीं मिल पा रहा है। सिंघार ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों नेता किसानों की समस्या का हल नहीं निकाल पा रहे हैं। किसानों पर लाठी चलाई जा रही है, वे इसका हिसाब वोट से चुकाएंगे।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से जनता को क्या मिलेगा - कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत

    Thu Sep 11 , 2025
    लखनऊ । कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत (Congress spokesperson Surendra Rajput) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से (From Prime Minister Narendra Modi’s Varanasi Visit) जनता को क्या मिलेगा (What will the Public get) ? कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर आए यह एक अच्छी बात है,लेकिन सवाल यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved