
निरमल: तेलंगाना (Telangana) के निरमल जिले (Nirmal District) के तानूर मंडल केंद्र में स्थित हंगिरगा सोसाइटी (Hangirga Society) में यूरिया (Urea) की कमी के कारण किसानों (Farmers) को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूरिया प्राप्त करने के लिए किसानों को सुबह तड़के अपनी चप्पलें कतार में रखकर लाइन में लगना पड़ रहा है. यह स्थिति किसानों की मजबूरी और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है.
स्थानीय किसानों का कहना है कि यूरिया की आपूर्ति बेहद कम और अनियमित हो रही है. खेती के लिए महत्वपूर्ण इस उर्वरक की कमी के कारण फसलों को समय पर पोषण नहीं मिल पा रहा, जिससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है. एक किसान, रामचंद्र रेड्डी ने बताया, “हमें सुबह 4 बजे से लाइन में लगना पड़ता है, और फिर भी कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है. अधिकारियों को हमारी समस्याओं की कोई परवाह नहीं.”
हंगिरगा सोसाइटी में यूरिया की आपूर्ति सीमित मात्रा में हो रही है और यह मांग की तुलना में नाकाफी है. किसानों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे. कुछ किसानों ने बताया कि उन्हें निजी दुकानों से दोगुने दाम पर यूरिया खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जो उनकी आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved