img-fluid

किसान आंदोलन : केंद्र सरकार के साथ आज बातचीत, आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल भी होंगे शामिल

February 14, 2025

चंडीगढ़. केंद्र सरकार (central government) के साथ किसानों (Farmer) के प्रतिनिधिमंडल (Delegation) की आज (14 फरवरी) मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में 28 सदस्य किसानों का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा. मरण व्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) भी इस मीटिंग का हिस्सा बनेंगे. 14 सदस्य किसान मजूदर मोर्चा (KMM) और 14 सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (SKM) से शामिल होंगे.


SKM गैर राजनीतिक के ये सदस्य होंगे शामिल
1. जगजीत सिंह दल्लेवाल
2. अभिमन्यु कोहड़
3. काका सिंह कोटडा
4. सुखजीत सिंह
5. इंद्रजीत सिंह कोटबूढ़ा
6. सुखजिंदर सिंह खोसा
7. पी आर पांडियन
8. करबरू शांतिकुमार
9. लखविंदर सिंह औलख
10. सुखदेव सिंह भोजराज
11. बचितर सिंह कोटला
12. अरुण सिन्हा
13. हरपाल सिंह बलड़ी
14. इंद्रजीत सिंह पन्नीवाला

ये मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 14 फरवरी 2025 को किसानों और केंद्र सरकार के बीच होगी. बैठक चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में शाम साढ़े पांच बजे होगी. ये मीटिंग किसान आंदोलन 2.0 के एक साल पूरे होने के ठीक एक दिन बाद होने वाली है. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर वार्ता विफल हुई तो 25 फरवरी को ‘दिल्ली मार्च’ करेंगे.

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी की बैठक विफल रही तो किसान अपना आंदोलन तेज करने के लिए 25 फरवरी को पैदल दिल्ली कूच करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार की कृषि बाजार नीति के मसौदे को उनके मांगपत्र में शामिल किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एकजुट आंदोलन के लिए जनभावना को देखते हुए किसान नेताओं ने चंडीगढ़ बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल शुक्रवार को 81वें दिन में प्रवेश कर गई है.

Share:

  • MP: ग्वालियर में किडनैप हुआ बच्चा 14 घंटे बाद मिला, मां की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर किया था अपहरण

    Fri Feb 14 , 2025
    ग्वालियर। सुबह का वक्त था, ग्वालियर (Gwalior) के मुरार इलाके (Murar area) में एक मां अपने 6 साल के बेटे (6 year old son) को स्कूल बस तक छोड़ने जा रही थी. सड़क पर हल्की चहल-पहल थी, तभी अचानक दो बाइक सवार (Two bike riders.) आए और महिला की आंखों में मिर्च पाउडर (Chilli powder […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved