img-fluid

किसानों ने अब जाम किया चिल्ला बॉर्डर, दिल्ली-नोएडा जाना होगा मुश्किल

December 16, 2020

नई दिल्ली। सिंघू और टिकरी बार्डर की तरह अब चिल्ला बार्डर और यूपी गेट पुरी तरह जाम होगा। इस बात की चेतावनी किसान संगठनों ने दी है। मंगलवार को किसानों की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया 20 दिनों से सरकार ने कोई सुध नहीं ली है। हम लोगों ने आम लोगों की परेशनियों को देखते हुए चिल्ला बार्डर खोला था और यूपी गेट की अधिकांश लेन भी खाली थी, लेकिन सरकार को हमारी आवाज सुनाई नहीं दे रही है।

नतीजतन किसानों ने कहा है कि वे बुधवार से चिल्ला बार्डर और यूपी गेट को पूरी तरह से बंद कर देगें। इस चेतावनी के बाद दिल्ली और युपी पुलिस हरकत में आ गईए जिसके बाद कई बैठकों का दौर चला लेकिन किसान नहीं माने। इसलिए दिल्ली पुलिस ने यूपी और चिल्ला बार्डर फोर्स की तैनाती को बढ़ा दिया है। एकाएक जामिया के कुछ स्टूडेंट गाजीपुर पहुंचे और डपली बजाते हुए कृषि बिल का विरोध किया।

इस मौके पर छात्रों ने कहा कि उनकी पुरी टीम बुधवार से आंदोलन में बैठेगीएजिसके बाद किसान उग्र हो गए। सभी किसान संगठनों ने उन छात्रों को पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। किसान संगठनों ने कहा कि ये राजनैतिक मंच नहीं है और न ही किसी भी ऐसे संगठन की जरुरत है जो विवादित हैएहम किसान है और ये हमारी लड़ाई है इसलिए इन छात्रों को तत्काल वापिस भेजा जाएएनहीं तो किसान अपना आपा खो देगें। जिसके बाद पुलिस ने उन छात्रों को हिरासत में लिया और उसके बाद वापिस छोड़ दिया।

Share:

  • सड़े आलू से चिप्स बनाने वाले की फैक्ट्री भी ढहाई

    Wed Dec 16 , 2020
    सांवेर रोड स्थित सांवरिया फूड्स पर पहुंचा निगम, प्रशासन और पुलिस का भारी भरकम अमला इन्दौर। दो दिन पहले प्रशासन की टीम ने सांवेर रोड ए-सेक्टर में सांवरिया फूड््स पर छापा मारकर वहां घटिया और सड़े आलू से बनाई जा रही चिप्स का मामला पकड़ा था। इसके बाद आज सुबह निगम, प्रशासन और पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved