img-fluid

खंडवा में किसानों का धरना प्रदर्शन, फसलों के नुकसान के लिए की ये मांग

October 08, 2025

खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) में आज से संयुक्त कृषक संगठन ने अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन (indefinite strike) कलेक्टर परिसर के पास शुरू किया है। किसानों ने मांग की उनकी जो सोयाबीन और कपास की फसलें खराब हुई है उनका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।

जिससे किसने की समस्या बढ़ गई है। जब तक किसानों की समस्या दूर नहीं होती तब तक ये धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। किसान यहां से हटने वाला नहीं है। हम खाना बनाने के बर्तन चूल्हा लेकर आए हैं, खाना भी यही बनाएंगे और हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी हम यहां यह से उठाने वाले नहीं है।


खंडवा में आज से किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया है। प्रशासन के दौरान किसानों ने खाना बनाने का समान बर्तन चुला जैसे सम्मान के साथ धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वह यह से हटाने वाले नहीं है।

ये धरना प्रदर्शन संयुक्त कृषक संगठन की ओर से दिया रहा है। किसानों कहा कहना है कि, पहले जब बारिश की लंबी खेच हुई तो सोयाबीन की सफल खराब हो गई है, इसके बाद जब बारिश ज्यादा हुई तो कपास की सफल खराब हो गई है। जिला प्रशासन से हम लगातार राहत राशि की मांग कर रहे लेकिन अभी तक सर्वे भी सही से नहीं हुए है। किसान बहुत परेशान है। अन्नदाता की कोई सुनने वाला नहीं है।

Share:

  • वैश्विक डेटा हब बनने की क्षमता है भारत में - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Wed Oct 8 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि वैश्विक डेटा हब बनने की (To become Global Data Hub) भारत में क्षमता है (India has the Potential) । प्रधानमंत्री ने बुधवार को देश की मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में अवसरों का जिक्र करते हुए कहा कि यह निवेश, इनोवेशन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved