img-fluid

धरती पर वास्तविक चमत्कार करने का सामर्थ्य धरतीपुत्रों किसानों में है – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

March 05, 2025


जोधपुर । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि वास्तविक चमत्कार करने का (To do real Miracles on the Earth) सामर्थ्य धरतीपुत्रों किसानों में है (Farmers the Sons of the Soil have the Power) । वे शुष्क धोरों में भी खजूर एवं अन्य विशिष्ट फसलें उत्पादित कर रहे हैं।


केंद्रीय कृषि मंत्री, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ‘किसान मेले’ के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंडाल में मौजूद हजारों की संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री होने के साथ में आज भी किसान हूं और नियमित खेत में जाता हूं। उन्होंने कहा किसानों के लिए खेत, खेत नहीं तीर्थ है जहां उन्हें रोज जाना ही चाहिए। उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री होते हुए भी में स्वागत सत्कार में नहीं अपितु किसानों से आत्मिक मेलजोल में अधिक विश्वास रखता हूं। उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर विशेष बल देते हुए राष्ट्र की प्रगति में विशेष सहयोगी बताया।

किसान मेले की थीम “मरुधरा में द्वितीयक कृषि से संपन्न किसान” की उपयोगिता पर बात करते हुए कहा मैं कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर को विशेष धन्यवाद और बधाई देता हूं जो विविधीकरण एवं नवाचारों के क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय काम कर रहा है। विश्वविद्यालय कृषि उपज का भरपूर मूल्य वर्धन करना सीखाकर किसानों को आर्थिक राह में आगे बढ़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए गया किसान मेला बेहद सराहनीय है जहां इतनी बड़ी संख्या में आकर, किसान विशेष रूप से लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने प्राकृतिक खेती पर विशेष बल देते हुए कहा रासायनिक उर्वरकों से भूमि खराब हो रही है, मित्र कीट समाप्त हो रहे हैं। अगर सही तरीके से प्राकृतिक खेती की जाए तो उत्पादन घटता नहीं है। उन्होंने कहा भारत के किसानों में इतना सामर्थ्य है कि दुनिया का पेट भर सकते हैं। जब कोरोना का समय था तब भी किसान लगातार खेतों में अन्न उत्पन्न कर रहे थे। देश की आत्मा किसान है और अर्थव्यवस्था किसानों पर ही निर्भर है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय है, खेती अधिक से अधिक विकसित हो एवं किसान खुशहाल व संपन्न बने। इसके लिए कम पानी की आवश्यकता वाली उन्नत किस्मों पर काम किया जा रहा है। ऐसे उर्वरक बनाए बनाए जा रहे हैं, जिनके खर्च किसान आसानी से उठा पाए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सम्मान दिया जा रहा है, साथ ही फसल खराबे से परेशानी में आए किसानों के लिए फसल बीमा में भी सुधार किया जा रहा है।

मेले के समापन समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय की ओर से किए गए नवाचारों एवं कृषक हित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। किसान मेले में पधारने पर उन्होंने कृषि मंत्री का विश्वविद्यालय एवं किसानों की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया।‌ विश्वविद्यालय के कुल सचिव निशु कुमार अग्निहोत्री भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने अतिथियों एवं मेले में उल्लेखनीय सहयोग के लिए किसानों एवं उद्यमियों का विशेष धन्यवाद दिया।

इस दौरान विशेष अतिथियों के रूप में महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक, श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जे एस संधू, राष्ट्रीय मंत्री, किसान मोर्चा, शैलाराम सारण , मंतरेश सिंह, निदेशक, अटारी, डॉ जेपी मिश्रा व ‘एक राष्ट्र एक चुनाव ‘ के सहसंयोजक महेंद्र सिंह राठौड़ व प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप पगारिया विशेष रूप से मौजूद रहे। कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले में 9000 से अधिक किसानों ने उपस्थिति दर्शायी। विभिन्न प्रदर्शनियों एवं प्रतियोगिताओं के लिए किसानों को प्रशस्ति पत्र सहित सम्मानित भी किया गया।

Share:

  • भारतीय उच्चायोग जल्द ही बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना फिर से शुरू कर देगा - तौहीद हुसैन

    Wed Mar 5 , 2025
    ढाका । तौहीद हुसैन (Tauheed Hussain) ने कहा कि भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) बांग्लादेशियों को (To Bangladeshis) वीजा जारी करना जल्द ही फिर से शुरू कर देगा (Will soon resume issuing Visas) । मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि उनका देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved