
इंदौर। किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के अगले चरण के रूप में 27 अक्टूबर को भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान किसानों द्वारा अपनी मांगों की तरफ आकर्षित किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश ने घोषणा की है कि प्रदेश के किसानों की लंबित समस्याओं और सरकार की नीतियों के विरोध में 27 अक्टूबर को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे नीलम पार्क भोपाल से प्रारंभ होगा। इस आंदोलन में प्रदेशभर से किसान और मजदूर भाग लेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, चंदनसिंह बड़वाया, शैलेंद्र पटेल ने बताया कि यह प्रदर्शन किसानों के अधिकारों की रक्षा और सरकार की नीतियों के खिलाफ एक कदम होगा। किसानों की मांग है कि भावांतर योजना समाप्त कर सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। इंदौर से उज्जैन की ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना को तत्काल निरस्त किया जाए। अहिल्यापथ योजना में प्रभावित गांवों में टीएनसी, डायवर्शन पर लगी रोक हटाई जाए। निरंजनपुर सब्जी मंडी को उपमंडी घोषित करें। आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाए। 186 किसानों का भुगतान मंडी निधि से किया जाए। बबलू जाधव ने कहा कि यदि सरकार ने किसानों की इन जायज मांगों को नजरअंदाज किया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved