
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu and Kashmir National Conference) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने माता शेरा वाली (Mata Shera Wali) को समर्पित भजन (bhajan) गाकर श्रद्धालुओं को चौंका दिया। अब्दुल्ला के भजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब्दुल्ला ने कटरा में रोपवे निर्माण के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो। कटरा के एक आश्रम में भजन कार्यक्रम में गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर अब्दुल्ला ने गाया, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये।’
फारूक अब्दुल्ला ने इस अवसर पर रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा के लोगों के विरोध का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्याएं पैदा हों।’ उन्होंने शहर के हितों पर विचार किए बिना रोपवे का निर्माण करने के लिए बोर्ड की आलोचना की। अब्दुल्ला ने कहा, ‘आपने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता जनता के पास है, सरकार के पास नहीं।’
‘लोगों के पास सरकार बनाने या तोड़ने की शक्ति’
एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के पास सरकार बनाने या तोड़ने की शक्ति है और अब अधिकारी उनसे इस बात पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि रोपवे का निर्माण कहां किया जाना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला ने बीते दिनों कहा था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब बहाल होगा, यह तो भगवान ही जानता है। उन्होंने कहा, ‘केवल भगवान ही जानता है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब बहाल होगा और हम राज्य का दर्जा फिर से हासिल करेंगे।’ जम्मू-कश्मीर सरकार में कांग्रेस के अपने गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस पर कई सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी से पूछा जा सकता है कि वे क्या चाहते हैं। वे हमसे क्या चाहते हैं? सरकार जानती है कि उसे क्या करना है और वह बिना किसी दबाव के उसी तरह काम करेगी, जैसा उसे करना चाहिए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved